15/07/2020 - असाइनमेंट 2020 -
1. विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका के आरंभ में अपना नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, नामांकन नंबर, महाविद्यालय का नाम, कक्षा एवं विषय जरूर लिखें और सभी पृष्ठों पर पेज नंबर जरूर लिखें ताकि जाँचने में पृष्ट आगे पीछे न हो ।
2. कोई भी विद्यार्थी महाविद्यालय में उपस्थित होकर असाइनमेंट जमा नहीं करेंगे ।
3. विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका के सभी पृष्ठों का स्पष्ट फोटो लेकर या उत्तरपुस्तिका का पीडीएफ़ बनाकर संबन्धित शिक्षक को व्यक्तिगत व्हाट्सएप द्वारा या iqacaara@gmail.com पर ईमेल या डाक द्वारा भेज सकते हैं ।
4. विद्यार्थी समय का विशेष ध्यान रखे एवं निर्धारित समय से यथाशीघ्र पूर्व असाइनमेंट जमा करें । कार्यालय प्राचार्य, शासकीय नवीन महाविद्यालय, आरा जिला जशपुर द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त असाइनमेंट्स पर विचार नहीं किया जाएगा ।
परीक्षा प्रभारी ,
शासकीय महाविद्यालय आरा